भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ फिर होगी आवाज बुलंद, 30 से शुरू होगा अन्ना का आन्दोलन!
मुंबई. वरिष्ठ समाजसेवक अण्णा हजारे ने फिर भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करने की तैयारी की है। अण्णा ने इसी महीने की 30 तारीख से पूरे देश में परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान किया है।
पटना के गांधी मैदान से इस यात्रा की शुरुआत होगी। अण्णा के मुताबिक गांधी मैदान की मिट्टी लेकर वे परिवर्तन यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि अब देश में परिवर्तन का समय आ गया है।
वे देश की जनता से संपर्क करेंगे और भ्रष्ट व्यवस्था को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उन्हें जागरूक करेंगे। अण्णा ने दावा किया कि वे भ्रष्ट सरकार के खिलाफ पांच से छह करोड़ लोगों से मिलेंगेे।अण्णा ने मंगलवार को आजाद मैदान में अनशन पर बैठी समाजसेविका मेधा पाटकर से मुलाकात की।
मुंबई व उपनगर की झोपड़पट्टी की समस्या को लेकर मेधा पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हैं। अण्णा ने मेधा के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि गरीब झोपड़पट्टीवासियों को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने सकारात्मक फैसला नहीं लिया तो वे भी अनशन पर बैठेंगे।
मयंक गांधी को मंच से उतारा
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के मुंबई इकाई के सदस्य मयंक गांधी को मंगलवार को शर्मिंदा होकर मेधा पाटकर के मंच से उतरना पड़ा। पत्रकारों ने जब अण्णा से पूछा कि बिल्डरों के विरोध में आंदोलन चल रहा है, ऐसे में आपके मंच पर बिल्डर क्यों? इसके जवाब में अण्णा ने कहा कि मयंक को मंच से नीचे बैठा दिया जाए तो वे आंदोलनकारियों का साथ देंगे। इतना सुनते ही मयंक मंच से नीचे उतरे और आजाद मैदान से बाहर चले गए।