जनआंदोलनो का राष्ट्रीय समंवय
कुकड़ा ब्लॅाक, गेट न0-2, फ्लैैट न0 6 संपर्क फोन0 9528723277 व 09718479517
………………………………………………………………………………………………………..
प्रैस विज्ञप्ति 16-09-2013
शांति के लिये उपवास: शहर से सर्मथन
आज ‘जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समंवय‘ (समंवय) की ओर से ‘पीस लाईब्रेरी‘ के प्रांगण में एक दिवसीय शांति उपवास/रोज़ा में शहर के गणमान्यजनों ने शिरकत की, नवाब अजमत अली डिग्री कालेज की प्रार्चाया व अन्य शिक्षिकायें, उ0 प्र0 आर्चाय कुल के महामंत्री होतीलाल शर्मा, राजीव बंसल, श्रीमति सीता रानी , वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजराजस्वरुप, जनकल्याण उपभोक्ता समिति से मनीष गुप्ता एडवोकेट, लेखिका सविता शर्मा, शायरा एंव लेखिका शबनम दुर्रानी, पसमांदा महाज़ के जिला अध्यक्ष इसरार सैफी तथा श्रीमति जैदी व अन्य लोगो ने आकर शांति एंव सद्भाव के प्रयासों को समर्थन दिया।
इस शांति एंव सद्भाव को समर्पित उपवास कार्यक्रम में विमलभाई, समंवय के राष्ट्रीय संगठक, मैट सोशल एंव वेलफेयर सोसायटी के मौ0 आमिर अंसारी और समंवय की जिला संमवयक सुश्री सी0 एम0 यादव ने पूरे दिन का उपवास रखा तथा पश्चिमी उ0 प्र0 में शांति -प्रेम-सद्भाव के लिये प्रार्थना की।
समंवय की ओर से नगर में पर्चा बांटने और नुक्कड़ बैठको का कार्यक्रम भी 15 सिंतबर से चालू है। जिसमें अब उ0 प्र0 आर्चाय कुल, गुडविल सोसायटी, रचनात्मक समाज, प्रयत्न, सर्वाेदय मंडल जैसे सृजनात्मक कार्य करने वाले सामाजिक संगठन भी सहभागिता निभा रहे है। आगामी दिनों में उक्त संगठनो के संमवय का प्रभावित क्षेत्रों में दौरा तथा शरणार्थी शिविरों में जाने का कार्यक्रम है।
उक्त कार्यक्रम में ज्ञानी गुरबचन सिंह, चर्च के फॉदर रोवर्स विनय कुमार, शायद आई0 एच0 नज्म़ इरफॅान भाई, हाफिज़ मौ0 हसन, आर0 जी0 अंसारी, प0 प्रेमदत्त शर्मा उपस्थित रहे।
हमारा मानना है कि लोगो को और राजनेताओं को आने वाले समय में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुये भी क्षेत्र में शांति की प्रक्रिया चलानी चाहिये। इस बात का ध्यान रखते हुये कि दोषियों को बिना जाति भेदभाव के सज़ा मिलनी चाहिये। हमारा शांति एंव सद्भाव कार्यक्रम जारी रहेगा।
विमलभाई होतीलाल शर्मा मौ0 अमीर अंसारी सी0 एम0 यादव