Demand to release human rights activist Seema Azad and Vishvvijay
सीमा आज़ाद और विश्वविजय को रिहा करने की मांग
The National Alliance of People’s Movements (NAPM) Uttar Pradesh chapter demands immediate release of Seema Azad and Vishvvijay, and withdrawal of all fabricated cases against them. Seema Azad has been a civil rights activist since more than a decade and has done commendable work on social justice issues with organizations such as People’s Union for Civil Liberties (PUCL) UP Chapter. Fabricating cases against Seema Azad and her husband Vishvvijay is a clear case of silencing dissident voices against the state.
The Special Task Force (STF) of Uttar Pradesh, claimed that Maoist literature was recovered from their possession and that they were associated with a banned organization, the Communist Party of India (Maoist). Their arrests were made by the STF, but the case was later handed over to the Anti-Terrorism Squad of UP making it a case involving ‘terrorist activity’. Seema’s arrest came in the wake of the growing efforts to sensitize people of violation of their rights and other concerns relating to human rights. Seema and Vishvvijay’s arrests were a move to crush such efforts on the pretext of containing efforts of incitement against the government. Following the detention, bail petitions were presented in court many a times. Each time the petition was rejected for Seema’s ‘dangerousness’, it helped the state in portraying a civil rights activist as a ‘naxal’.
On one hand there is ample evidence of human rights work of Seema, and on the other hand the state has not been able to produce a single evidence against Seema Azad and her husband Vishvvijay for serious allegations it has made to silence their voices of dissent. It is a mockery of justice to taint human rights defenders such as Seema with such allegations without any evidence.
We at NAPM UP Chapter extend our full support to the cause taken up by activists such as Seema Azad and we will garner more support in favour of Seema Azad across the country. We demand the unconditional release of Seema Azad and Vishvvijay.
Advocate RK Jain, Dr Sandeep Pandey, Roma, SR Darapuri, Arundhati Dhuru, Ashok Choudhary, Rajeev Yadav, Shanta Bhattacharya, Richa Singh, Shahnawaz Alam, Nandlal Master
Phone: 94150 22772 (Arundhati Dhuru), 98390 73355 (bobby)
सीमा आज़ाद और विश्वविजय को रिहा करने की मांग
जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के उत्तर प्रदेश इकाई की मांग है कि सीमा आज़ाद और विश्वविजय की रिहाई हो और उनपर लगे झूठे मुकदमे खारिज किए जाएँ। सीमा आज़ाद, अनेक सालों से एक प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता रही हैं और सम्मानजनक संगठनों जैसे कि पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़ (उत्तर प्रदेश इकाई) के साथ जुड़ कर सामाजिक न्याय से जुड़े अनेक मुद्दों पर महत्वपूर्ण कार्य किया है। सीमा आज़ाद और उनके पति विश्वविजय के ऊपर झूठे मुकदमे थोपने से साफ ज़ाहिर है कि सरकार कैसे अपने खिलाफ उठ रही आवाज़ों पर अंकुश लगाना चाहती है।
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स का दावा है कि सीमा आज़ाद और विश्वविजय के पास माओवादी साहित्य निकला जो प्रतिबंधित संस्था कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओ) से संबन्धित है। हालांकि उनको गिरफ्तार स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश ने किया पर बाद में उनका केस आतंकवाद विरोधी दस्ते को सौंप दिया गया जैसे कि यह केस कोई ‘आतंकवाद’ से जुड़ा हुआ हो। सीमा आज़ाद की गिरफ्तारी और फर्जी मुकदमे थोपने की कार्यवाही तब हुई जब वें महत्वपूर्ण मानवाधिकार मुद्दों को उठा रही थीं और सरकार के विरोध में उठती आवाज़ों को खामोश करने की यह साजिश थी। सीमा आज़ाद और विश्वविजय की जमानत अर्जी कई बार अदालत में आई और नामंज़ूर की गयी जो उनको मानवाधिकार कार्यकर्ता से ‘नक्सल’ के रूप में दर्शाये जाने के लिए थे।
एक तरफ तो अनेक सबूत हैं कि सीमा आज़ाद किन महत्वपूर्ण मानवाधिकार मुद्दों पर कार्य कर रही थीं और दूसरी ओर सरकार उनके खिलाफ अभी तक एक भी सबूत नहीं जुटा पा रही है। क्या मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों और बिना सबूत गिरफ्तार और कैद करना न्याय है?
जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से हम ने केवल सीमा आज़ाद द्वारा उठाए गए मुद्दों का समर्थन करते हैं, बल्कि सीमा आज़ाद और विश्वविजय के ऊपर हो रहे अन्याय का मुद्दा जगह-जगह देश भर में उठाने का वादा करते हैं। हमारी मांग है कि सीमा आज़ाद और विश्वविजय को बिना शर्त आज़ाद किया जाये।
अधिवक्ता आरके जैन, डॉ संदीप पांडे, रोमा, एसआर दरपुरी, अरुंधति धुरु, अशोक चौधरी, राजीव यादव, शांता भट्टाचार्य, रिचा सिंह, शाहनवाज़ आलम, नंदलाल मास्टर
Phone: 94150 22772 (Arundhati Dhuru), 98390 73355 (bobby)