आतंकबाद और नागरिक अधिकार विषय पर रांची में आयोजित कन्वेंसन हेतु आमंत्रण
जिंदाबाद
आगामी 11 दिसम्बर २०१३ को सुबह 10. 30 से अंजुमन इस्लामिया हॉल मेन रोड रांची (झारखण्ड ) में यूनाइटेड मिल्ली फोरम झारखण्डUMF , एसोसिएसन फॉर प्रोटेक्सन ऑफ़ सिविल राइट्स APCR, आतंकवाद विरोधी कमिटी झारखण्ड , व जन आंदोलनो का राष्ट्रीय समन्वय NAPM के संयुक्त तत्वधान में आतंकबाद के विरुध लड़ाई में राज्य समाज और नागरिक अधिकार विषय पर कन्वेंसन का आयोजन किया गया है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के वरिस्ठ अधिवक्ता महमूद पराचा, दिल्ली विस्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद समेत अनेक लोग भाग लेंगे
यह कन्वेंसन एक ऐसे समय में आयोजित हो रहा है जब एक बार फिर आतंकबाद विमर्श का केंद्र में है
आप सादर आमंत्रित हैं
महेंद्र यादव अफजल अनीस
NAPM UMF
9973936658 9234982712