महोदया/महोदय,
जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (NAPM) बिहार, का राज्य स्तरीय सम्मलेन पटना में 14 अक्टूबर (रविवार), 2012 को आयोजित हो रहा है. आप इसमें सादर आमंत्रित हैं.
सम्मेलन का उद्देश्य NAPM को मजबूत करना, बिहार के जनान्दोलनों की आवाज को मुखर करना और उन्हें एक साथ लाना है. साथ ही NAPM से संबद्ध संगठनों, व्यक्तियों एवं मित्र संगठनों के साथ भविष्य की रणनीति ओर कार्यक्रम भी तय करना है. इस सम्मेलन में बिहार की कार्यकारिणी का गठन और संयोजक का चुनाव भी प्रस्तावित है. नए संगठन/व्यक्ति और NAPM से पहले से जुड़े सक्रिय संगठन/व्यक्ति अपनी सदस्यता की प्रक्रिया को भी इस सम्मलेन में पूरा करेंगे.
कार्यक्रम इस प्रकार है :
14 अक्टूबर, 2012 :
9:30-10.30 बजे सुबह : पंजीकरण
10.30 – 12.30 बजे सुबह: उद्घाटन सत्र, वैकल्पिक विकास एवं राजनीति (इस सत्र में मुख्य वक्ता रहेंगी सुश्री मेधा पाटकर, मधुरेश और अन्य साथी)
12.30 – 2.30 दोपहर: बिहार के विभिन्न संगठनो/आंदोलनों द्वारा वक्तव्य
2.30 – 3.00 दोपहर: भोजन अवकाश
3.00 से 4.30 बजे दोपहर : NAPM की संगठनात्मक कार्यवाही. संयोजक/कमिटी का चुनाव
4.30 से 4.45 बजे दोपहर : चाय
4.45 से 6.30 बजे शाम : आगे की योजना
स्थान : “ श्रमिक दिशा ” , आनंदपुरी, पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड, पटना
15 अक्टूबर, 2012:
NAPM के साथ शहरी गरीब के मसले पर काम कर रहे संगठनो के एक दिवसीय सम्मलेन में भी आप हिस्सा जरूर लें.
स्थान : अवर अभियंता भवन, जनशक्ति के सामने, पटना
जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, बिहार कमिटी
नोट :- NAPM का राष्ट्रीय सम्मेलन १७-१९ नवंबर को केरल में होने जा रहा है. आप उसमे भी आमंत्रित हैं.