उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार के लिए डॉ संदीप पाण्डेय का प्रस्ताव और चर्चा के बिंदु
भारत के संविधान को लागू करो
उ.प्र. को भारत का पहला समाजवादी राज्य बनाओ
न्यूनतम मजदूरी 250 रु. गांव में, 315 रु. शहर में
(एक तरफ बिना काम किए साल में 12,000 रु. देने की बात की जा रही है, दूसरी तरफ मजदूरों को काम करने के बाद भी 12,000 रु. की गारण्टी नहीं)
किसान की न्यूनतम आय 10,000 रु. प्रति माह हो, शेष सबकी आय उससे कम हो
मंहगाई कम हो ताकि इतने में गुजारा चल सके
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए रु. 500 व रु. 1000 के नोटों का प्रचलन बंद हो
गरीबी रेखा नहीं, अमीरी रेखा तय हो,
सिर्फ अमीरों पर कर लगे
शिक्षा, स्वास्थ्य सबके लिए एक समान और मुफ्त हों
वर्ग के आधार पर श्रेणियों में विभाजन समाप्त हो (जैसे रेल में)
ज्यादा पैसे देकर बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था खत्म हो
कुपोषण से निपटने के लिए सभी धार्मिक स्थलों से लंगर की अनिवार्य व्यवस्था हो
साइकिल को छोड़ निजी वाहनों पर प्रतिबंध हो
सार्वजनिक यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ हो
दूर संचार मुफ्त हो, पानी मुफ्त हो, भूमि सार्वजनिक हो
तरंगों या अन्य किसी प्राकृतिक संसाधन पर मुनाफा कमाने पर प्रतिबंध हो
राज्य व देश के स्तर पर लिए जाने वाले फैसलों का ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं से अनुमोदन अनिवार्य हो
ज्यादातर फैसले स्थानीय स्तर पर हो जहां जनता की सीधे भागीदारी हो सकती है
सांसद व विधायक निधि समाप्त हो