महिलाओं के लिए समाज में बदलाव लाना जरूरी: अरुणा रॉय. जयपुर. समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने और उनको जस्टिस दिलाने के लिए महिलाओं को स्वयं आगे आना होगा। ये कहना है सामाजिक कार्यकर्ता और नेशनल फैडरेशन फॉर इंडियन वीमन की अध्यक्ष अरुणा रॉय का। वे कनोडिय़ा पीजी गर्ल्स कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार के समापन समारोह में बोल रही थी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में बदलाव की कड़ी के रूप में कार्य करना होगा। न्याय पाने के लिए पितृ-सत्तात्मक समाज को चुनौती देकर बिना डरे अपना हक मांगना जरूरी है। इससे पहले आयोजित खुला सेशन में डॉ. रेणुका पामेचा ने नारी-वाद और महिला सशक्तिकरण के लिए कई सुझाव दिए।उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों की मनमानी पर काबू, बलात्कार के खिलाफ कानून को सशक्त बनाना, समाज को शिक्षित बनाना, पीडि़ताओं के खिलाफ संवेदनशील सोच लाना होगा। तभी समाज में महिलाओं की स्थिति ठीक हो पायेंगी।