आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र कार्यालय में NCP द्वारा तोड़ फोड़ और पुलिस देखती रही तमाशा !
22-02-2014
महाराष्ट्र के बिजली वितरण के स्केम को आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र द्वारा मीडिया में कांग्रेस-NCP की तात्कालिक सरकार की मिलीभगत का नाम उजागर करने से आज 22-02-204 को NCP के कार्यकर्ता चकाला अँधेरी स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर हमला किया | कार्यालय के बहार टंगे बैनर पर स्याही फेकी गयी और श्री अरविन्द केजरीवाल जी के कट आउट को जलाया गया | यह सब होते समय MIDC पुलिस थाने के हद में आने वाले पुलिसकर्मी सब तमाशा देखते रहे | NCP के कार्यकर्ताओ के हमले के सम्बन्ध में जब श्री मयंक गाँधी ‘आप’ की तरफ से और उत्तर पश्चिम लोकसभा मुंबई क्षत्र के उम्मीदवार और ‘’आप’’ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जब MIDC पुलिस ठाणे, NCP के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने गये तो उन्हें और ‘आप’ के कुछ कर्येकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया गया |
हम इस घटना की निंदा करते है तथा यह चेतावनी देते है की इस तरह की राजनिति, गुंडागर्दी हम नही सहेंगे | महाराष्ट्र की गृह मंत्री NCP के होते हुए पुलिस की निष्क्रियता मंत्रालय द्वारा दिए हुए आदेश के तहत एक साजिश है यह बात स्पष्ट है | NCP के नए हमलो से महाराष्ट्र की जनता गुमराह नही होगी क्युकी वह ‘आप’ की वैकल्पिक उम्मीदवारी चाहती है | श्री मयंक गाँधी तथा अन्य साथियों को तुरंत रिहा किया जाये अन्यथा हम इसके खिलाफ हर तरह से आवाज़ उठाएंगे |
मेधा पाटकर (आम आदमी पार्टी के उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र कि उम्मीदवार )
—
Narmada Bachao Andolan,
Narmada-Ashish, Off Kasravad Road,
Madhya Pradesh – 451551
Ph: 07290-291464; Fax: 07290-222549
E-mail: medha.narmada@gmail.
nba.medha@gmail.com
National Alliance of People’s Movements
National Office: Room No. 29-30, 1st floor, ‘A’ Wing, Haji Habib Bldg, Naigaon Cross Road, Dadar (E), Mumbai – 400 014;
6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi – 110014
Phone : 011 26241167 / 2435 4737
E-mail: napmindia@gmail.com |
Web : www.napm-india.org