‘प्रेस विज्ञप्ति’
13 जनवरी 2016 । ग्राम बुजबुजा, कटनी, मध्य प्रदेश
‘जन अधिकार यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस’
आज जन अधिकार यात्रा के तीसरे दिन कटनी, मध्य प्रदेश में नर्मदा बचाओ आंदोलन की अगुवाई करने वाली मेधा पाटकर जी और डॉ सुनीलम के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया | यह यात्रा मध्य प्रदेश के किसानो, मजदूरों, मछुआरों, कारीगरों, बुद्धजीवियों और विभिन्न जन संगठनों की प्रदेश यात्रा है | प्रेस कॉन्फ्रेंस में कटनी के कई पत्रकार शामिल हुये | यह यात्रा 11 जनवरी से 19 जनवरी तक छिंदवाड़ा से इंदौर तक मध्यप्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में संम्पन्न होगी | किसानों, मजदूरों, मछुआरों और दलितों का वो शोषित वर्ग जो आज राजनीति के नुमाइन्दों के कब्जे में फंसकर रह गया है | यह जन अधिकार यात्रा का राष्ट्रीय समन्वय इस कारपोरेट लूट के खिलाफ एक जंग है, जो मध्य प्रदेश के किसानों, मजदूरों के साथ मिलकर उनके मजबूरियों और कष्ट के खिलाफ लड़ना ही इस यात्रा का लक्ष्य होगा | कॉन्फ्रेंस में जसविन्दर सिंह ने कहा कि आज सरकार जिस तरह से किसानों की जमीन कारपोरेट के हवाले करती जा रही है | अगर ऐसे ही हुआ तो एक दिन किसान ख़त्म हो जायेंगे और लोग भूखे मर जायेंगे | डॉ सुनीलम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की यह नीति कितनी शर्मनाक है कि एक तरफ कारपोरेट के नुमाइन्दों को कर्ज पर कर्ज देते जा रही है पर वहीं अगर किसानों के कर्ज की बात हो तो उनकी 2 लाख 86 हजार हेक्टेयर जमींन नीलामी कराने की बात करती है | यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जो इस देश से ख़त्म करने का प्लान किया जा रहा है | नर्मदा बचाओ आंदोलन की अगुवाई करने वाली मेधा पाटकर जी ने कहा कि आज सरकार हमारा जनतांत्रिक अधिकार हमसे और हमारे किसानो, मजदूरों से छीन रही है | उन्होंने जबलपुर के किसानों की जमीन को कारपोरेट और सरकार की मिलीभगत से उपजाऊ जमींन को गड्ढे में तबदील कर दिया गया | उपजाऊ जमीन कारपोरेट के लूट के सामने ख़राब की जा रहीं है | आज किसानो की जमींन गैर क़ानूनी और गैर असंवैधानिक ढंग से अधिग्रहित की जा रही है और यह यात्रा मध्यप्रदेश सरकार की पोल खोलेगी और यह पीड़ित किसान, मजदूर ही करके दिखायेंगे | आज कारपोरेट की चाल से मध्य प्रदेश रोडवेज का प्राइवेटाइजेशन कर दिया गया है | हम ऐसी किसान विरोधी नीति की निंदा करतें हैं | उन्होंने कहा कि अभी हम बुजबुजा गाँव से आ रहे हैं | वहाँ सरकार की निर्ममता के कारण ही किसान आत्मदाह करने पर मजबूर है | उन्होंने कहा यह ‘खेती बचाओ किसान बचाओ’ मात्रा के रूप में होगी और किसान संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आराधना भार्गव ने छिंदवाड़ा जिले के अंदर लग रही परियोजनाओं और उनके लिये अधिग्रहित की जा रही ज़मीनों के बारे में विस्तार से बताया | आज सरकार और कारपोरेट मिलकर किसानों की आत्महत्या करवा रहें हैं | हम उसका विरोध करते हैं, उसकी निंदा करते हैं |
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें । डॉ सुनीलम (+91 9425109770) या बिन्देश्वरी पटेल (+91 8085698257)
मेधा पाटकर – नर्मदा बचाओ आन्दोलन और जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (NAPM); प्रफुल्ल सामंतरा – लोक शक्ति अभियान, व लिंगराज आजाद – नियमगिरि सुरक्षा समिति, NAPM, ओडिशा; डॉo सुनीलम, आराधना भार्गव – किसान संघर्ष समिति, व मीरा – नर्मदा बचाओ आन्दोलन, NAPM, मध्य प्रदेश; सुनीति स. र., सुहास कोल्हेकर, प्रसाद बागवे – NAPM, महाराष्ट्र; गेब्रियल दिएत्रिच, गीता रामकृष्णन – असंगठित कामगार संगठन, NAPM, तमिलनाडु; सी आर नीलकंदन – NAPM, केरल; पी चेन्निया, व रामकृष्ण राजू – NAPM, आंध्र प्रदेश; अरुंधती धुरू, ऋचा सिंह – NAPM, उत्तर प्रदेश; सिस्टर सेलिया – घरेलु कामगार संगठन, व रुक्मिणी वी पी – वस्त्र मजदूर यूनियन, NAPM, कर्नाटक;विमलभाई – माटू जनसंगठन, व जबर सिंह – NAPM, उत्तराखंड; आनंद मज्गओंकर, कृष्णकांत – पर्यावरण सुरक्षा समिति, NAPM, गुजरात;कामायनी स्वामी, आशीष रंजन – जन जागरण शक्ति संगठन, व महेंद्र यादव – कोसी नवनिर्माण मंच – NAPM, बिहार; फैजल खान – खुदाई खिदमतगार, व जे एस वालिया – NAPM, हरियाणा; कैलाश मीना – NAPM, राजस्थान; अमिताव मित्रा, व सुजातो भद्र – NAPM, पश्चिम बंगाल;बी एस रावत – जन संघर्ष वाहिनी, व राजेंद्र रवि, मधुरेश कुमार और शबनम शैख़ – NAPM, दिल्ली।
—
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com