जीवन अधिकार यात्रा
मोदी शिवराज वापिस जाओ: नर्मदा घाटी छोडो
आदिवासी अधिकार दिवस पर सरदार सरोवर विरोधी संघर्ष त्रीव करने का संकल्प
मेधा पाटकर ने लिखा मोदी को खुला पत्र : सरदार सरोवर पर बताई ‘मन की बात’
बड़वानी | 11 अगस्त, 2015: जीवन अधिकार यात्रा दौरान पदयात्रियों के ‘मोदी-शिवराज वापस जाओ,’ ‘हमारे गाँव में, हमारा राज’,सरीखे नारों से नर्मदा घाटी गूँज उठी है | गयी 9 अगस्त को शहीद दिवस और भारत छोडो दिवस पदयात्रा के दौरान गाँव-गाँव में मनाया गया | जब मोदी शिवराज ने अपने कानूनी संवैधानिक दयिव्त्व से ही नही अपने चुनावी वादों से पीछे हट रहे है, तो प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज ही नर्मदा घाटी और निमाड़ से हट जाए, यह घोषणा हज़ारों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं ने गाँव-गाँव में कही | ग्राम सभाओं के संवैधानिक अधिकारों के संधर्भ में 245 गाँवों को गैर-कानूनी रूप से डुबाने का निर्णय का खंडन किया गया |
पदयात्रा में, ढोल, नाच, गीत, नारों के बीच में आदिवासी और अन्य आन्दोलनकारियों ने वर्तमान चुनौतियों से गाँव-गाँव में लोगो को चेताया जा रहा है | आदिवासी दिवस पर अमरवीर, भीमा नायक, ख्वाजा नायक, टनटया मामा को याद किया जिनके संघर्ष से निमाड़ और पहाड़ी क्षेत्रों को को अँगरेज़ राज से बहार रखा | सभी ने सामूहिक निर्णय लिया किया की अब नर्मदा घाटी में नई आजादी की लड़ाई अनिवार्य हो चुकी है क्योंकी सरकार ने 2.5 लोगो को बिना पुनार्वास जल समाधी देने का निर्णय लिया है और अपने चुनावी मित्रो – कंपनियों – पुजीपतियो को बांध के लाभ क्षेत्र की लाखो हेक्टर जमीन और लाखो लीटर पानी खैरात में दे रही है |
फ़र्जी रजिस्ट्री कांड में दलाल – अधिकारियो द्वारा फसाए गए किसान जो आज तक जमीन नहीं खरीद पाए आर ना ही नगद मुआवज़े की एक किश्त प्राप्त करके भी जमीन नहीं खरीद में असफल रहे है या शासकीय पथरीली/अतिक्रमित जमीन दी गई किसांनो के सहित आज भी ६००० से ज्यादा आदिवासी-किसानों की जमीन देना आज भी बाकी हैं | हजारों भूमिहीन मज़दूर परिवारों को दुसरे व्यवसाय का अधिकार से वंचित करते हुए,मछली समितियों का पंजीकरण भी न करते हुए मात्र नगद अनुदान से अधिकारों के हनन का खंडन किया गया |
प्रत्येक मीटिंग में सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए, मेधा पाटकर ने कहाँ कि संघर्ष 2.5 लाख लोगों के लिए तो है ही मगर इसके साथ नर्मदा घाटी की अतिप्राचीन संस्कृति, अति उपजाऊ जमीन, इतिहास और भविष्य को विनाश से बचाने की लढाई हैं –चाहे यह विनाश बंधों, नहरों या रेत खनन से हो | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मेधा जी ने एक खुला पत्र लिखकर सरदार सरोवर और नर्मदा घाटी पर उनके मन की बात का खुलासा किया |
उत्तरखंड और केदारनाथ की मानव निर्मित व बांध प्रभावित आपदाओं को एक कविता के माध्यम से पन्नालाल भाई ने याद किया और चेताया कि नर्मदा घाटी में भी ऐसे दिन दूर नहीं है और इसलिए सरदार सरोवर के खिलाफ का संघर्ष बेहद जरुरी हैं |
डूब- प्रभावित बेक वाटर प्रभावित सभी ने संघर्ष तेज करने का संकल्प हैं | वसाहटो की समस्याओं के संधर्भ में विशेष रूप से पीने के पानी, बिजली, हलाव, नालीयाँ, चटागाह जमीन,भू- खण्डों में जल भराव आदि समस्याओं की शिकायत वसाहट में रहने वालों ने प्रभावित पदयात्रा के दौरान मीटिंगों में कर रहे है |
यात्रा खलघाट से शुरू होकर, मनावर तहिसल के एकलबड़ा ,अछोदा, सेमलदा और पेरखड़ गांवों से गुजरी व कल अंजड-बड़वानी क्षेत्र में छोटा बडदा, पिपलूद, पिपरी, धनोरा और आवली-सेगाँव में पैदल यात्रा की व आज कुंडिया, कसरावद, छिखाल्दा, भीलखेडा होती हुई बडवानी जिले में विराम लेगी |
मौके-मौके पर पदयात्रा के दौरान वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं ने व विशेषज्ञ के आकर समर्थन ज़ाहिर किया | इसमें रेत खनन विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीना , राजस्थान से आये, यशवंत बापू जिन्होंने महाराष्ट्र का शकर कारखानों का घोटाले का खंडन करने में मुख्य भूमिका निभायी, महाराष्ट्र से आये, सुनीति, सु.र. जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय की महाराष्ट्र संयोजक आज पहुची है, प्रकाश झा, जोकि भारत जनविज्ञान जत्था के मुख्य चेहरा है कल आकर समर्थन घोषित किया, महाराष्ट्र से सतीश भिंगारे, पूर्व जल संसाधन अधिकारी व विशेषज्ञ भी आज पहुचे है |
स्वराज अभियान के दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानो विरोधी विवादस्पद भूमि अधिग्रहण बिल विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान योगेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का पदयात्रियो ने भर्त्सना की व उनकी तुरंत रिहाई की मांग करी |
कल पदयात्री बडवानी में शहीद स्तम्भ (खरंजा) में सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे व राजघाट पर जाकर अनिश्चितकालीन जीवन अधिकार सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे | सत्याग्रह में सम्पर्पित दल जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी होंगी अनिश्चितकाल के लिए नर्मदा किनारे राजघाट, पर बेठ जायेगा | सत्याग्रह के समर्थन के लिए अनेक राज्यों व शहरो से कई सौं लोग बड़वानी में पधारे है |
कमला यादव शन्नो बी मुकेश भगोरिया मीरा
संपर्क: 9179148973
—
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com
मोदी शिवराज वापिस जाओ: नर्मदा घाटी छोडो
आदिवासी अधिकार दिवस पर सरदार सरोवर विरोधी संघर्ष त्रीव करने का संकल्प
मेधा पाटकर ने लिखा मोदी को खुला पत्र : सरदार सरोवर पर बताई ‘मन की बात’
बड़वानी | 11 अगस्त, 2015: जीवन अधिकार यात्रा दौरान पदयात्रियों के ‘मोदी-शिवराज वापस जाओ,’ ‘हमारे गाँव में, हमारा राज’,सरीखे नारों से नर्मदा घाटी गूँज उठी है | गयी 9 अगस्त को शहीद दिवस और भारत छोडो दिवस पदयात्रा के दौरान गाँव-गाँव में मनाया गया | जब मोदी शिवराज ने अपने कानूनी संवैधानिक दयिव्त्व से ही नही अपने चुनावी वादों से पीछे हट रहे है, तो प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज ही नर्मदा घाटी और निमाड़ से हट जाए, यह घोषणा हज़ारों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं ने गाँव-गाँव में कही | ग्राम सभाओं के संवैधानिक अधिकारों के संधर्भ में 245 गाँवों को गैर-कानूनी रूप से डुबाने का निर्णय का खंडन किया गया |
पदयात्रा में, ढोल, नाच, गीत, नारों के बीच में आदिवासी और अन्य आन्दोलनकारियों ने वर्तमान चुनौतियों से गाँव-गाँव में लोगो को चेताया जा रहा है | आदिवासी दिवस पर अमरवीर, भीमा नायक, ख्वाजा नायक, टनटया मामा को याद किया जिनके संघर्ष से निमाड़ और पहाड़ी क्षेत्रों को को अँगरेज़ राज से बहार रखा | सभी ने सामूहिक निर्णय लिया किया की अब नर्मदा घाटी में नई आजादी की लड़ाई अनिवार्य हो चुकी है क्योंकी सरकार ने 2.5 लोगो को बिना पुनार्वास जल समाधी देने का निर्णय लिया है और अपने चुनावी मित्रो – कंपनियों – पुजीपतियो को बांध के लाभ क्षेत्र की लाखो हेक्टर जमीन और लाखो लीटर पानी खैरात में दे रही है |
फ़र्जी रजिस्ट्री कांड में दलाल – अधिकारियो द्वारा फसाए गए किसान जो आज तक जमीन नहीं खरीद पाए आर ना ही नगद मुआवज़े की एक किश्त प्राप्त करके भी जमीन नहीं खरीद में असफल रहे है या शासकीय पथरीली/अतिक्रमित जमीन दी गई किसांनो के सहित आज भी ६००० से ज्यादा आदिवासी-किसानों की जमीन देना आज भी बाकी हैं | हजारों भूमिहीन मज़दूर परिवारों को दुसरे व्यवसाय का अधिकार से वंचित करते हुए,मछली समितियों का पंजीकरण भी न करते हुए मात्र नगद अनुदान से अधिकारों के हनन का खंडन किया गया |
प्रत्येक मीटिंग में सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए, मेधा पाटकर ने कहाँ कि संघर्ष 2.5 लाख लोगों के लिए तो है ही मगर इसके साथ नर्मदा घाटी की अतिप्राचीन संस्कृति, अति उपजाऊ जमीन, इतिहास और भविष्य को विनाश से बचाने की लढाई हैं –चाहे यह विनाश बंधों, नहरों या रेत खनन से हो | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मेधा जी ने एक खुला पत्र लिखकर सरदार सरोवर और नर्मदा घाटी पर उनके मन की बात का खुलासा किया |
उत्तरखंड और केदारनाथ की मानव निर्मित व बांध प्रभावित आपदाओं को एक कविता के माध्यम से पन्नालाल भाई ने याद किया और चेताया कि नर्मदा घाटी में भी ऐसे दिन दूर नहीं है और इसलिए सरदार सरोवर के खिलाफ का संघर्ष बेहद जरुरी हैं |
डूब- प्रभावित बेक वाटर प्रभावित सभी ने संघर्ष तेज करने का संकल्प हैं | वसाहटो की समस्याओं के संधर्भ में विशेष रूप से पीने के पानी, बिजली, हलाव, नालीयाँ, चटागाह जमीन,भू- खण्डों में जल भराव आदि समस्याओं की शिकायत वसाहट में रहने वालों ने प्रभावित पदयात्रा के दौरान मीटिंगों में कर रहे है |
यात्रा खलघाट से शुरू होकर, मनावर तहिसल के एकलबड़ा ,अछोदा, सेमलदा और पेरखड़ गांवों से गुजरी व कल अंजड-बड़वानी क्षेत्र में छोटा बडदा, पिपलूद, पिपरी, धनोरा और आवली-सेगाँव में पैदल यात्रा की व आज कुंडिया, कसरावद, छिखाल्दा, भीलखेडा होती हुई बडवानी जिले में विराम लेगी |
मौके-मौके पर पदयात्रा के दौरान वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं ने व विशेषज्ञ के आकर समर्थन ज़ाहिर किया | इसमें रेत खनन विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीना , राजस्थान से आये, यशवंत बापू जिन्होंने महाराष्ट्र का शकर कारखानों का घोटाले का खंडन करने में मुख्य भूमिका निभायी, महाराष्ट्र से आये, सुनीति, सु.र. जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय की महाराष्ट्र संयोजक आज पहुची है, प्रकाश झा, जोकि भारत जनविज्ञान जत्था के मुख्य चेहरा है कल आकर समर्थन घोषित किया, महाराष्ट्र से सतीश भिंगारे, पूर्व जल संसाधन अधिकारी व विशेषज्ञ भी आज पहुचे है |
स्वराज अभियान के दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानो विरोधी विवादस्पद भूमि अधिग्रहण बिल विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान योगेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का पदयात्रियो ने भर्त्सना की व उनकी तुरंत रिहाई की मांग करी |
कल पदयात्री बडवानी में शहीद स्तम्भ (खरंजा) में सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे व राजघाट पर जाकर अनिश्चितकालीन जीवन अधिकार सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे | सत्याग्रह में सम्पर्पित दल जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी होंगी अनिश्चितकाल के लिए नर्मदा किनारे राजघाट, पर बेठ जायेगा | सत्याग्रह के समर्थन के लिए अनेक राज्यों व शहरो से कई सौं लोग बड़वानी में पधारे है |
कमला यादव शन्नो बी मुकेश भगोरिया मीरा
संपर्क: 9179148973
—
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com