सेवा मेंसंपादक महोदयविषय : मुर्गा दारू ना नोट से,गाँव बदलेगा वोट से आराजी लाइन ब्लाक से युवाओ ने निकली मतदाता जन जागरण साईकिल रैली——आराजी लाइन ब्लाक मुख्यालय पर लोक समिति के तत्वाधान में सोमवार को दोपहर 12 बजे से पंचायत चुनाव में मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से सैकड़ो युवाओ ने आराजी लाइन ब्लाक से बिरभानपुर , राजातालाब,कचनार,हरपुर, हरसोस,महमदपुर,कुण्डरिया, बेनीपुर,गणेशपुर ,कल्लीपुर ,गौर ,चकरपानपुर, खजुरी,रखौना, इत्यादि गॉवो में साईकिल रैली निकली।जिसका समापन भिखारीपुर स्थित पंचायत भवन पर किया गया। साईकिल रैली में युवाओ ने पंचायत चुनाव के दौरान गावो में प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओ को मुर्गा,दारू,पैसा,तथा साड़ी देकर लुभाने का कोशिश तथा जाति, विरादरी में बाटकर गावो में हो रहे तनाव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तथा जगह जगह पर नुक्कड़ सभा के दौरान लोगो को जागरूक किया गया। साईकिल रैली के माध्यम से लोकसमिति कार्यकर्ताओं ने जनसामान्य में संदेश दिया की वोट बिना किसी लालच, दबाव और भेदभाव के दिया जाए और लोकतंत्र की पौधशाला ग्राम चुनावों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए। हमे सर्वाधिक उपयुक्त जन प्रतिनिधि को चुनना चाहिए न की अपने जाती धर्म और किसी लालच के कारण वोट करना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने जनता का आह्वान करते हुए कहा की यदि कंही कोई प्रत्याशी ऐसी बाटे करता मिलता है जिसमे की किसी प्रकार का प्रलोभन या जातीय धार्मिक आधार पर वोट मांगने की बात हो या फिर किसी प्रकार के डराने धमकाने की बात हो तो नागरिकों को सीधे जिलाधिकारी के यंहा शिकायत दर्ज करानी चाहिए, समिति कार्यकर्ता चुनाव के दौरान एक उड़ाका दल ( विजिलेंस कमेटी ) भी बनाएंगे जिससे की ऐसी घटनाओं पर वे स्वयं दृष्टि रख सके और उचित प्रशासनिक माध्यम से और मिडिया को इसकी सुचना देंगे। नागरिको को यह भी बताया गया की यदि कोई ग्रामीण जन की किसी भी प्रकार का भय अंदेशा हो और वो शिकायत दर्ज करने कराने में स्वयं को अक्षम पा रहे है तो लोकसमिति उनकी प्रत्येक स्तर पर हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।रैली का नेतृत्व लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर किया।, रैली में नजमा,सरिता,ममता,अनीता,वीरेंद्र उपाध्याय सोनी,अमित,रामवचन,सुनील,चंदन, राधिका,मनीष श्याम सूंदर विद्या,शमा बानो इत्यादि लोग शामिल रहे।
प्रेषक—