‘प्रेस विज्ञप्ति‘
19 जनवरी 2016 । जन अधिकार यात्रा | धार, म.प्र. में पत्रकार परिषद्, इंदौर में जन-सभा
प्राकृतिक सम्पदा पर अधिकार मिले, विकास की सही अवधारणा हो
अल्ट्रा टेक द्वारा किया गया जबरन भू अधिग्रहण रद्द करो, जमीनें वापस लौटाओ
उद्योग पतियों की कॉर्पोरेट लूट बंद करो, फर्जी बिल वसूली पर रोक लगाओ
किसानों को सही मुआवजा मिले, फसल बीमा की न्यूनतम कीमत तय हो
11 जनवरी को छिंदवाड़ा से शुरू हुई जन अधिकार यात्रा मुलताई-इटारसी-कटनी-जबलपुर-सीधी
मेधा पाटकर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार की कॉर्पोरेट को फायदा पहुँचाने वाली गलत नीतियों के कारण आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में मिर्ची और सोयाबीन की फसल ख़राब हो गयी है, सरकार किसानों को तय मुआवजा नहीं दे रही है, फसल बीमा देने में भी आनाकानी कर रही है. किसान सूखे से पीड़ित है. मध्य प्रदेश सरकार की कॉर्पोरेट को मुनाफा पहुँचाने की नीयत के कारण आज धार जिले के तीन गाँव राततलाई, करौंदिया और बढ़िया गाँव के किसानों की ज़मीन अल्ट्रा टेक कंपनी ने जबरन डरा-धमका कर अधिगृहित कर ली है. जी डी पी में कृषि के हिस्से में बड़े पैमाने पर गिरावट दर्ज की गयी है. उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुये कहा कि यदि उसकी हिम्मत हो तो वह हमारे साथ बैठकर चर्चा करे हम उसे विकास की सही अवधारणा बता देंगे.
डॉ सुनीलम ने इस यात्रा के उद्देश्य को बताते हुये कहा कि 1894 के दमनकारी भूमि अधिग्रहण कानून को संघर्ष कर किसानों ने 2013 में सरकार को मजबूर किया और उसमें बदल करवाए. किन्तु नयी मोदी सरकार किसानों का संरक्षण करने वाले भूमि अधिकार कानून को बदलने के लिए तीन बार अध्यादेश ला चुकी है ताकि पूंजीपतियों को आसानी से भूमि अधिग्रहण करने में सुविधा हो. सरकार द्वारा कोर्पोरेट को ४०% की छूट दी गयी है. उन्होंने मांग की कि फसल बीमा कंपनियां, को. ऑप. सोसायटियों को रसीद दे, न्यूनतम मूल्य तय करे, हर एक खेत को एक इकाई के रूप में माने, धारा 24-2 का पालन करे.
अखिल भारतीय किसान सभा के महामंत्री रामनारायण कुररिया ने कहा कि बिजली कंपनियों द्वारा भेजे जा रहे फर्जी बिल जमा न करने पर दंडात्मक कार्यवाहियाँ व कुर्कियाँ की जा रही हैं. सम्मलेन में आवाहन किया गया है कि फर्जी बिजली बिलों के खिलाफ आने वाले समय में विरोध कार्यवाहियाँ की जाएँगी.
कॉमरेड बादल ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों और उद्योग पतियों की सरकार है क्योंकि अदानी की बिजली बेचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी.
सभी वक्ताओं ने 24 फरवरी को दिल्ली में होने वाली विशाल किसान रैली में अपने हक के लिए लड़ने आने का आवाहन किया.
आज इंदौर में एक भव्य सभा के बाद यात्रा का समापन होगा.
नर्मदा बचाओ आन्दोलन, जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, भूमि अधिकार आन्दोलन, अखिल भारतीय किसान सभा व एआईटीयूसी
शबनम शेख – 09643349452
मेधा पाटकर – नर्मदा बचाओ आन्दोलन और जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (NAPM); प्रफुल्ल सामंतरा – लोक शक्ति अभियान, व लिंगराज आजाद – नियमगिरि सुरक्षा समिति, NAPM, ओडिशा; डॉo सुनीलम, आरा
—
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com