फारबिसगंज, जनवरी २४ : पश्चिम बंगाल में मेधा पाटकर जी और अमिताव मित्र, जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के कार्यक्रम के लिए भाड़े की टाटा इंडिगो गाड़ी में फालिया चक, जिला मालदा में एक शिक्षार्थी बच्ची के गाड़ी टकराने की दुर्घटना २३ जनवरी को दोपहर में घटी |इस सम्बन्ध में स्थानीय लोग, उस बच्ची के परिवारजनों तथा पुलिस अधिकारीयों से थाने में जाकर बातचीत हुई | साथ ही – अस्पताल में जाकर हमारे साथी अमिताव मित्रा जी ने उस बच्ची की खबर डॉक्टर से और परिवार जनों से ली | स्थानिक लोगों ने एक राय से ड्राईवर की कोई गलती नहीं होने की बात कही |
इस घटना पर फिर भी दुःख व्यक्त करते हुए स्थानिकों के मांग की कि फलियाचक में बारबार हो रहे आपघतों को रोकने के लिए, वहाँ ट्राफिक पुलिस चक्की लगायी जाए, ताकि बच्चों विद्यार्थियों को स्कूल के लिए रास्ता क्रोस करना संभव हो, उस पर मेधा जी ने थाना प्रभारी के नाम पत्र दिया . थाने में अवैध शराब बंद करने के बारे में भी चर्चा हुई | पुलिस अधिकारी श्री राजीव भट्टाचार्य जी ने कार्यवाई का आश्वासन दिया |
संताप्जनक और धक्कादायक बात यह है कि इस घटना कि पूर्णत: झूठी, विकृत खबर किसी मध्यम्कर्ता ने दी जिसमे मेधाजी पर पत्थर से हमला स्थानिक लोगों से किया जाने कि बात कही गयी और वह बिहार, बंगाल, महारष्ट्र, मध्य प्रदेश तक फैली |
हम तक कई सारे फोन, सवाल आये | हमने कई लोगों को स्पष्टता दी और देनी पड़ रही है | इस प्रेस वक्तव्य के द्वारा हम यह जाहिर करते हैं कि वह खबर बिलकुल झूठ है और हम इसके खिलाफ मेधा जी और जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय कि ओरसे प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष शिकायत कि जायेगी
पशारुल आलम, जे पी सिंह, मधुरेश कुमार (९८१८९०५३१६), अमिताव मित्रा (०९४३३९९३७८६)
Statement Link